Khari Khari News, 05 November 2020
हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे चरण में चर्चा जारी है। इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सदन में कहा है कि राज्य में किसी भी जिला का नाम नहीं बदला जा रहा है। इसके पीछे उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि जनगणना के चलते केंद्र सरकार ने यह निर्देश दिया हुआ है कि किसी भी क्षेत्र अथवा जिला के नाम और सीमा क्षेत्र में कोई बदलाव नहीं किया जाए। दुष्यंत ने यह जवाब महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के एक सवाल के परिपेक्ष्य में दिया।
राव दान सिंह ने सदन को बताया कि पिछले दिनों यह खबर आई थी कि महेंद्रगढ़ जिला का नाम बदलकर नारनौल किया जा रहा है। दान सिंह के अनुसार सरकार चूंकि नाम बदलने के कई काम कर चुकी है, इसलिए उन्होंने यह सवाल उठाया। कांग्रेस विधायक ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला का नाम नहीं बदला जाए बल्कि यदि नारनौल को अलग जिला बनाया जाए तो उन्हें या जिला की जनता को कोई आपत्ति नहीं है।