Khari Khari News, 06 November, 2020
हरियाणा विधानसभा के दूसरे दिन अनिल विज ने बेहद सख्त अंदाज में खुद को गब्बर कहने पर टिप्पणी की। विज ने कहा कि सदन में कई बहस में मुझे गब्बर कहा जाता है। मैं गब्बर नहीं अनिल विज हूं। मैं जिस काम को हाथ में लेता हूं उसे पूरा करता हूं। मेरे पास जैसे ही शराब घोटाले की रिर्पोट आई, मैने उसे विजलैंस को सौंपी। मैं किसी को नहीं बख्शूगा।
सोनीपत में जो जहरीली शराब कांड हुआ वो पहले भी होते रहे है। लेकिन मैं इसे जस्टिफाय नहीं कर रहा, मगर ऐसा भी नहीं है कि इसमें कोई करवाई नहीं हो रही। सोनीपत के इंस्पेक्टर और एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है।
विज ने कहा की शराब घोटाले को लेकर जांच चल रही है। अगर जांच होने के बाद भी हम कार्रवाई न कर पाए तो हमारा गिरेबान आप लोग पकड़ सकते है। इस घोटाले में चाहे कोई भी शामिल हो किसी को बख्शा नहीं जाएगा।